हाउसफुल 5 ने रिलीज से पहले ही मचाया बवाल! छावा को टक्कर?

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 रिलीज से दो दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी है। एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों की कमाई हो चुकी है

हाउसफुल 5 का धमाकेदार कमबैक

अक्षय, रितेश और अभिषेक की तिकड़ी फिर से हंसी का तूफान लाने को तैयार है — इस बार भी फुल धमाल गारंटी

रिलीज से पहले ही ₹2.78 करोड़ की कमाई

मात्र 2 दिन पहले 93,972 टिकटें बिक चुकी हैं — ये तो सिर्फ ट्रेलर था, असली मजा बाकी है

छावा को चुनौती देता हाउसफुल 5

अब तक छावा बॉक्स ऑफिस किंग बना हुआ था, लेकिन हाउसफुल 5 उसकी गद्दी पर नजरें टिकाए बैठा है।

महाराष्ट्र बना सबसे बड़ा सपोर्टर

केवल महाराष्ट्र से ही ₹75.28 लाख की बंपर बुकिंग — अक्षय के फैंस में अलग ही जोश

कुल 11,620 शोज और गिनती जारी

फिल्म को इतने बड़े पैमाने पर शोज मिलना अपने आप में क्रेज दिखाता है — ऑल इंडिया हंगामा तय

2 दिन बाकी – टिकट बुक कर ली क्या?

अगर अब भी बुकिंग नहीं की, तो पीछे छूट जाओगे — हाउसफुल 5 देखने को रह जाएगी भीड़ में खड़े रह जाने की कहानी

Next Story