Thug Life ने मारी धांसू एंट्री: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बवाल

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ ने ओपनिंग डे पर ही दिखाया स्टार पॉवर! बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ से भी ली बढ़त।

कमल हासन की ठग लाइफ का बिग बूम

5 मई को रिलीज हुई मणिरत्नम की इस फिल्म ने पहले ही दिन लाखों दिल जीत लिए – कमाई ने शुरू से पकड़ी रफ्तार।

Day 1 कमाई ने चौंकाया

पहले दिन शाम 5:05 तक 'ठग लाइफ' ने कर डाले ₹8.25 करोड़ के कलेक्शन – और आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं

अक्षय कुमार से एक कदम आगे

‘हाउसफुल 5’ से एक दिन पहले रिलीज कर कमल हासन ने बॉक्स ऑफिस रेस में बना ली लीड

कर्नाटक में रिलीज नहीं, फिर भी बवाल

भले ही फिल्म कन्नड़ में न आई हो, लेकिन बाकी राज्यों से शानदार रिस्पॉन्स मिला – एक्सपर्ट्स भी हैरान।

फिल्म का बजट और स्टार पावर

200 करोड़ के भारी बजट में बनी इस फिल्म में कमल के साथ तृषा, सान्या, ऐश्वर्या और जोजू की भी दमदार मौजूदगी है।

हिट बनने को तैयार – लेकिन सफर लंबा

हिट बनने के लिए चाहिए 400 करोड़ का कलेक्शन – क्या कमल की ठग लाइफ रचेगी इतिहास?

Next Story