अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ आई है डबल धमाके और दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ! मर्डर, मस्ती और मास्टरकॉमेडी
इस बार कहानी सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि मर्डर मिस्ट्री के तड़के के साथ है! रंजीत की मौत, तीन जॉली और संपत्ति का ट्विस्ट।
जूलियस, जलाबुद्दीन और जलभूषण – तीनों खुद को बताते हैं असली जॉली! लेकिन DNA टेस्ट से पहले डॉक्टर का मर्डर
मामला सुलझाने पहुंचते हैं लंदन पुलिस के भीड़ू (संजय दत्त) और बाबा (जैकी श्रॉफ)। कातिल कौन?
साजिद नाडियाडवाला का मास्टरस्ट्रोक – Housefull A और Housefull B, दोनों में अलग कातिल और क्लाइमेक्स
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की टाइमिंग ज़बरदस्त है। जॉनी लीवर, श्रेयस, फरदीन भी दिल जीतते हैं।
मजेदार मर्डर मिस्ट्री, हँसी का तड़का और बड़ा स्टारकास्ट – हाउसफुल 5 पूरे परिवार के साथ देखने लायक है