'भूल चूक माफ' ने बनाई रिकॉर्ड टाइम में OTT एंट्री

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की धमाकेदार कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' ने थिएटर्स में कमाई के झंडे गाड़ने के बाद अब सिर्फ 14 दिन में ओटीटी पर कर ली एंट्री

सिर्फ 14 दिन में थिएटर से ओटीटी पर

‘भूल चूक माफ’ सिर्फ 2 हफ्ते सिनेमाघरों में चली और अब अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है।

पहले ओटीटी, फिर थिएटर, फिर से ओटीटी

पहलगाम अटैक के कारण फिल्म को थिएटर में जाने से रोका गया, लेकिन फिर कोर्ट के आदेश से रिलीज हुई।

अब कहां देख सकते हैं?

अब 'भूल चूक माफ' Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है – बिना किसी रुकावट के

राजकुमार-वामिका की हिट जोड़ी

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमिक केमिस्ट्री ने फैन्स को खूब हंसाया।

2 हफ्तों में 66.75 करोड़ की कमाई

फिल्म ने केवल 14 दिनों में ₹66.75 करोड़ का बिजनेस किया है – शानदार रिस्पॉन्स

भूलना मत – देखना जरूरी है

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर कहा – "भूलना मत देखना!" अब आपकी बारी है इसे एंजॉय करने की।

Next Story