कल क्या होगा पता नहीं...’: हिना खान की शादी में इमोशनल स्पीच वायरल

टीवी की फेवरेट स्टार हिना खान ने अपने प्यार रॉकी जायसवाल से चुपचाप शादी कर सभी को चौंका दिया। लेकिन शादी में उनकी एक प्यारी और इमोशनल स्पीच ने दिल जीत लिया

हिना बनीं मिसेज खान-जायसवाल

हिना खान ने लंबे वक्त से साथ रहे रॉकी जायसवाल से की अचानक शादी, शादी की झलक ने मचा दिया इंटरनेट पर तहलका।

केवल करीबी लोग बने गवाह

बिना किसी तामझाम के, दोनों ने बेहद निजी अंदाज में शादी की – सिर्फ फैमिली और करीबी दोस्त मौजूद थे।

‘कल क्या होगा, मुझे नहीं पता...

हिना की इमोशनल स्पीच ने सबको भावुक कर दिया, बोलीं – 'यह कोई प्रतिज्ञा नहीं, यह एक एहसास है।'

रॉकी ने कहा – वो मेरी आत्मा है

रॉकी ने हिना के लिए दिया प्यारा मैसेज – ‘वो मेरी दुनिया नहीं, मेरी आत्मा है।’

साथ दिया मुश्किल वक्त में भी

ब्रेस्ट कैंसर जर्नी में रॉकी ने हर पल हिना का साथ निभाया – प्यार की असली परिभाषा यही है।

रियल लाइफ फेयरीटेल

हिना और रॉकी की यह शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, एक इमोशनल जर्नी की मंज़िल है।

Next Story