धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी: उम्र का नहीं पड़ा असर

बॉलीवुड के ड्रीम कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की उम्र में है 13 साल का फासला, फिर भी प्यार बना मिसाल। जानिए फैमिली और पर्सनल लाइफ से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स।

बॉलीवुड का आइकॉनिक कपल

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में शादी की थी। दोनों की जोड़ी आज भी फैंस के बीच सुपरहिट है।

उम्र में 13 साल का फासला

धर्मेंद्र हेमा से 13 साल बड़े हैं, लेकिन उनके प्यार में कभी दूरी नहीं आई।

इनकी दो बेटियां – ईशा और अहाना

धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां हैं – ईशा देओल और अहाना देओल। दोनों अपनी ज़िंदगी में सेटल हैं।

पहली शादी – प्रकाश कौर से

धर्मेंद्र ने 1954 में सिर्फ 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी।

पहली शादी से 4 बच्चे

सनी, बॉबी, अजीता और विजिता – ये हैं धर्मेंद्र के पहले परिवार के बच्चे।

प्यार उम्र नहीं देखता

धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी आज भी उतनी ही मजबूत है जितनी फिल्मों में थी।

Next Story