काजोल की हॉरर थ्रिलर ‘मां’ को CBFC की हरी झंडी मिल गई है। जानिए कितनी लंबी है फिल्म, कौन है भक्षक और रक्षक – और कब रिलीज़ होगी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म
काजोल की सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म ‘मां’ को सेंसर बोर्ड ने यू/ए 16+ सर्टिफिकेट दिया है।
फिल्म की रनटाइम है 135 मिनट 35 सेकंड – यानी हॉरर और थ्रिल का दमदार डोज़।
फिल्म में एक शैतानी पेड़ लड़कियों को निशाना बनाता है, काजोल उसे बेटी के लिए चुनौती देती हैं।
‘छोरी’ और ‘छोरी 2’ फेम विशाल फूरिया ने ‘मां’ को डायरेक्ट किया है, यानी डर की गारंटी पक्की
काजोल की हॉरर थ्रिलर ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस बार रक्षक बनेगी एक मां और सामने है एक क्रूर भक्षक – कौन जीतेगा?