क्यों नहीं करते अमिताभ बच्चन बहू Aishwarya की पब्लिकली तारीफ?

अभिषेक बच्चन की तारीफों के पुल बांधने वाले बिग बी आखिर क्यों नहीं करते ऐश्वर्या राय की सराहना? एक फैन ने पूछ लिया सवाल, जवाब सुनकर सब हैरान रह गए

फैन का बड़ा सवाल

अमिताभ बच्चन से एक फैन ने पूछा – "आप ऐश्वर्या राय की तारीफ क्यों नहीं करते?"

अमिताभ बच्चन का जवाब

बिग बी बोले – "मैं सराहना अपने दिल में करता हूं, पब्लिकली नहीं… स्त्रियों का आदर है।"

अभिषेक को मिलती है तारीफ

बिग बी अक्सर बेटे अभिषेक की फिल्मों और परफॉर्मेंस की खुलकर तारीफ करते हैं।

ट्रोल को मिला करारा जवाब

एक यूजर बोला – “ये फैंस खरीदे हुए हैं”, बिग बी बोले – “आप भी पैसे दीजिए, खरीद लीजिए”

“आप अपने पिता के कितने % हैं?”

किसी ने अभिषेक को अमिताभ से कमतर बताया, तो मिला ये आइकोनिक जवाब।

हर जवाब में क्लास, हर बात में ग्रेस

Amitabh Bachchan के जवाब ने फिर दिखा दी उनकी सोच और सादगी की झलक।

Next Story