राजकुमार राव निभाएंगे सौरव गांगुली का किरदार! क्रिकेट लीजेंड की जिंदगी पर बनने जा रही बायोपिक की तैयारी शुरू। क्या बोले राजकुमार राव? देखिए इस स्टोरी में।
राजकुमार राव ने सौरव गांगुली की बायोपिक को कंफर्म कर दिया।
एक्टर ने कहा कि ये रोल निभाना बड़ी जिम्मेदारी है – लेकिन वो इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सौरव गांगुली ने खुद कहा – "राजकुमार राव इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।"
गांगुली ने बताया कि फिल्म जनवरी से फ्लोर पर आएगी और दिसंबर 2026 तक रिलीज होगी।
राजकुमार राव पहले भी कई बायोपिक में कमाल कर चुके हैं – अब बारी 'दादा' की
सौरव गांगुली की ज़िंदगी पर बनने जा रही फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से कर रहे इंतज़ार