आमिर खान की फिल्म Sitaare Zameen Par ने छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है! जानिए कैसे ये फिल्म वीकडे में भी लगातार करोड़ों की कमाई कर रही है।
‘Sitaare Zameen Par’ ने बुधवार को भी 8 करोड़ की तगड़ी कमाई की! आमिर खान की स्टार पावर फिर से साबित
पहले दिन ही 10.70 करोड़ की कमाई – फैंस की दीवानगी का अंदाज़ा लगाइए
Day 2: ₹19.90 Cr Day 3: ₹26.70 Cr – फैमिली ऑडियंस का फुल सपोर्ट।
Day 4: ₹8.50 Cr, Day 5: ₹8.60 Cr – ये फिल्म थमने का नाम नहीं ले रही।
6वें दिन भी कलेक्शन ₹8 Cr रहा – लगातार तीसरे दिन स्टेबल परफॉर्मेंस।
सिर्फ 6 दिनों में 82 करोड़ से ज्यादा की कमाई – आमिर की वापसी हुई सुपरहिट