एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने पहली बार हार्दिक पांड्या संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी। अफवाहें थीं कि दोनों कभी रिलेशनशिप में थे। अब जानिए क्या कहा ईशा ने
ईशा ने कबूल किया कि हार्दिक पांड्या से बातचीत चल रही थी। लेकिन क्या वो रिलेशन तक पहुंची?
ईशा ने साफ कहा कि हम जल्दी समझ गए – ये रिश्ता आगे नहीं जाएगा। बात वहीं खत्म हो गई।
कॉफी विद करण में हार्दिक के विवादित बयान पर ईशा ने खुद को पूरी तरह अलग किया।
“अगर आप बेस्ट नहीं हो, तो बच्चे क्यों नहीं पैदा करते?” ईशा का बोल्ड स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर वायरल।
ईशा ने माना कि हार्दिक के विवाद और बयानबाज़ी के बाद सब कुछ खत्म हो गया।
हार्दिक अपनी शादी और क्रिकेट करियर में व्यस्त हैं, वहीं ईशा भी नए प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।