2000s की आइकॉनिक "कांटा लगा" गर्ल शेफाली जरीवाला का सफर सिर्फ ग्लैमर नहीं, हिम्मत, संघर्ष और आत्मविश्वास की मिसाल है। जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े अनजाने किस्से।
शेफाली ने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले IT इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी, और उन्हें पहला ब्रेक कॉलेज के दौरान ही मिला।
2002 में आए 'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो के लिए शेफाली को सिर्फ ₹7000 मिले थे — लेकिन यही गाना बना उनकी पहचान।
कांटा लगा करने का फैसला उनके पापा के सख्त विरोध के बावजूद लिया गया — और वही बना टर्निंग पॉइंट
किसी को पता नहीं था कि शेफाली को 15 साल की उम्र से मिर्गी के दौरे पड़ते थे — इसी कारण उन्होंने ज्यादा प्रोजेक्ट्स नहीं किए।
पहली शादी टूटी, दूसरी शादी में प्यार मिला लेकिन संतान नहीं। वह बच्चा गोद लेना चाहती थीं।
27 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट से 42 की उम्र में शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। इंडस्ट्री ने एक चमकता सितारा खो दिया।