“Kaalidhar Laapata से पहले देखिए Abhishek Bachchan की ये 5 अंडररेटेड फिल्में”

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'कालिधर लापता' रिलीज से पहले, जानिए उनकी 5 अंडररेटेड फिल्में जिनमें उन्होंने एक्टिंग से किया था कमाल! OTT पर देखना ना भूलें।

Bob Biswas – हिटमैन बना इमोशनल

अभिषेक बच्चन ने एक भूल चुके हत्यारे की भूमिका को संवेदनशील अंदाज़ में निभाया। इस रोल ने दिखाया उनका अलग शेड।

Dus – मिशन में जबरदस्त एक्शन

एंटी-टेरर यूनिट के एजेंट के रोल में अभिषेक ने शानदार एक्शन और इंटेंस लुक से छाप छोड़ी।

Manmarziyaan – शांति में छिपा दर्द

रॉबी के किरदार में उन्होंने शांत, समझदार और टूटा हुआ पति बहुत खूबसूरती से निभाया।

Run – एक्शन और रोमांस का मिक्स

एक आम लड़के की कहानी, जिसने अपने प्यार के लिए सिस्टम से लड़ाई की। रोमांच और इमोशन दोनों

Ghoomer – कोच के रोल में कमाल

स्पोर्ट्स ड्रामा में एक सख्त कोच के रूप में अभिषेक की परफॉर्मेंस को जमकर सराहा गया।

अब देखिए Kaalidhar Laapata

अब बारी है अभिषेक की नई फिल्म ‘Kaalidhar Laapata’ की! 4 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज – तैयार हो जाइए।

Next Story