'पान सिंह तोमर' जैसी क्लासिक फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। जानिए कैसे एक फेल स्टूडेंट बना बॉलीवुड का दिग्गज डायरेक्टर!
तिग्मांशु धूलिया 10वीं में फेल हो गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और NSD तक का सफर तय किया।
पिता जज थे लेकिन तिग्मांशु के बचपन में ही उनका निधन हो गया। भाईयों ने दिया साथ और संभाला परिवार।
2003 में 'हासिल' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। इरफान खान के साथ की गई ये फिल्म खूब सराही गई।
2012 में आई ‘पान सिंह तोमर’ फिल्म ने उन्हें डायरेक्टर की लीग में बड़ा नाम बना दिया। इरफान की एक्टिंग ने कहानी को जिंदा कर दिया।
टीवी से लेकर फिल्मों तक, तिग्मांशु ने अब तक 26+ शानदार प्रोजेक्ट्स डायरेक्ट किए हैं। एक्टिंग में भी साबित किया हुनर।
प्रयागराज के एक आम लड़के से लेकर इंडस्ट्री के पावरफुल नाम बनने तक, तिग्मांशु की कहानी है प्रेरणा से भरी।