बॉबी देओल और रणवीर का साथ, एटली की धमाकेदार वापसी!

रणवीर सिंह, बॉबी देओल और 1000 करोड़ी डायरेक्टर एटली एक ही प्रोजेक्ट में! जानिए कैसा होगा ये सुपरस्टार्स वाला धुआंधार ऐड – पहली बार साथ नजर आएंगे ये सितारे।

रणवीर-बॉबी की जोड़ी तैयार!

रणवीर सिंह और बॉबी देओल पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं – वो भी एक हाई बजट ऐड में!

1000 करोड़ वाले डायरेक्टर की एंट्री

इस ऐड को डायरेक्ट कर रहे हैं ‘जवान’ वाले एटली – जिन्होंने पिछली बार बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका!

वापस आ रहे हैं कैप्टन चिंग

रणवीर सिंह फिर से नजर आएंगे अपने फुल पावर वाले कैरेक्टर ‘कैप्टन चिंग’ में – इस बार और भी दमदार अवतार में!

साथ देंगे बॉबी देओल और श्रीलीला

इस बिग बजट ऐड में बॉबी देओल का तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा, साथ में होंगी ‘पुष्पा 2’ फेम श्रीलीला।

एड में दिखेगा नया तड़का

मेकर्स ने इस बार बिल्कुल नई कहानी के साथ इस ऐड को डिजाइन किया है – भरपूर एक्शन, ड्रामा और मस्ती के साथ!

4 दिन की शूटिंग, मेहबूब स्टूडियो में फिनाले

मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में इस ऐड की शूटिंग की गई – 4 दिन का शूट और अब जल्द होगा रिलीज!

Next Story