‘कुली’ vs ‘War 2’: रजनीकांत की सेना आमिर-नागार्जुन संग, मचेगा बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम

14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में भिड़ने जा रही हैं दो मेगा फिल्में – रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक-एनटीआर की ‘War 2’. जानिए क्यों 'कुली' पड़ सकती है भारी!

रजनीकांत की जबरदस्त वापसी!

‘कुली’ में रजनीकांत का डैशिंग लुक और स्टाइल एक बार फिर फैंस को दीवाना बना रहा है।

सुपरस्टार्स की लंबी लिस्ट!

आमिर खान, नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, सॉबिन शाहिर—एक ही फिल्म में हर इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स!

लोकेश कनगराज का डायरेक्शन पावर

‘कुली’ को डायरेक्ट कर रहे हैं मास्टर ऑफ मास एक्शन – लोकेश कनगराज, जो थलपति विजय और कमल हासन के साथ भी हिट दे चुके हैं।

14 अगस्त को होगा सुपर क्लैश!

एक ही दिन रिलीज हो रही हैं ‘कुली’ और ‘War 2’. बॉक्स ऑफिस पर टक्कर तय!

Pan-India फिल्म की असली परिभाषा

कुली बन गई है पूरे भारत की फिल्म – हर भाषा, हर स्टार, एक साथ एक्शन में!

क्या ‘War 2’ टिक पाएगी?

‘War 2’ में ऋतिक और Jr. NTR जैसे धाकड़ एक्टर्स हैं, लेकिन ‘कुली’ की स्टारकास्ट और स्टाइल कहीं ज्यादा दमदार लग रही है।

Next Story