74 साल की उम्र में भी जबरदस्त फॉर्म में हैं रजनीकांत, लेकिन अब लिया बड़ा फैसला! बोले- "उम्र के हिसाब से निभाऊंगा रोल". जानिए क्यों रजनी सर ने छोड़ा यंग एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस
फिल्म 'काला' के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने किया खुलासा — अब रोमांटिक नहीं, उम्र के अनुरूप किरदार निभाएंगे।
रजनीकांत ने कहा — मैं 65 साल का हूं, मुझसे आधी उम्र की हीरोइन के साथ रोमांस करना ठीक नहीं।
40 सालों से कहा जा रहा है मेरा दौर खत्म हो गया… लेकिन मैं ईश्वर और फैंस के भरोसे टिके रहूंगा।
रजनीकांत ने युवाओं की भारतीय संस्कृति से दूरी और वेस्टर्न लाइफस्टाइल पर भी चिंता जताई।
74 की उम्र में भी दमदार एक्शन! रजनी की फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।
फिल्मों में स्टारडम और ज़िंदगी में समझदारी — यही बनाते हैं रजनीकांत को सच्चा थलाइवा