दिवाली 2026 में रिलीज हो रही ‘रामायणम्’ में सनी देओल हनुमान की भूमिका निभाएंगे, लेकिन पहले पार्ट में उनका स्क्रीनटाइम सीमित रहेगा।
फिल्म ‘रामायणम्’ में सनी देओल हनुमान का किरदार निभाएंगे, जो दर्शकों के लिए खास सरप्राइज है।
पहले पार्ट में सनी देओल की मौजूदगी सीमित होगी, उनकी भूमिका मुख्यतः फिल्म के अंत में होगी।
फिल्म का पहला भाग हनुमान की एंट्री के साथ खत्म होगा, जहां वे राम और लक्ष्मण को मां सीता की रक्षा का वचन देते हैं।
2027 की दिवाली पर रिलीज होने वाले दूसरे पार्ट में सनी देओल का रोल ज्यादा होगा, खासकर राम-रावण युद्ध में।
रणबीर कपूर राम के रूप में और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगे, जो फिल्म की खासियत है।
म्यूजिक को एआर रहमान और हांस जिमर ने मिलकर तैयार किया है, जो ‘रामायणम्’ को और भी भव्य बनाएगा।