2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश! कौन मारेगा बाज़ी?

इस गांधी जयंती सिनेमाघरों में होगी चार बड़ी फिल्मों की भिड़ंत—रोमांस, माइथोलॉजी, देशभक्ति और इमोशन से भरपूर धमाका। देखिए कौन-कौन सी फिल्में बना रही हैं रिलीज़ को खास।

वरुण-जाह्नवी की रोमांटिक जुगलबंदी

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में दिखेगा लव, ड्रामा और कॉमेडी का डोज़। करण जौहर के बैनर तले बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।

कांतारा की विरासत फिर जीवित

'कांतारा चैप्टर 1' ऋषभ शेट्टी की डायरेक्शन में बनी माइथोलॉजिकल पीरियड फिल्म है। इसके विजुअल्स और कहानी को लेकर जबरदस्त बज़ है।

हर्षवर्धन की दीवानगी फिर लौटेगी

'एक दीवाने की दीवानियत' में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इमोशनल और इंटेंस रोमांस के दीवाने रहें तैयार!

देशभक्ति का जोश लाएगा ‘इक्कीस’

‘इक्कीस’ में अगत्स्या नंदा बनेंगे शहीद अरुण खेतारपाल। धर्मेंद्र की मौजूदगी फिल्म को और खास बनाती है। रियल वार हीरो की कहानी पर बेस्ड।

बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर जबरदस्त

चार-चार बड़ी फिल्मों की भिड़ंत एक ही दिन—ये गांधी जयंती बचेगा कौन? हर फिल्म लाएगी अलग फ्लेवर और फैन फॉलोइंग का सपोर्ट।

आप किसे देखेंगे पहले?

एक्शन, रोमांस, इतिहास या मिस्ट्री—आपकी पहली पसंद क्या होगी 2 अक्टूबर को? कॉमेंट में बताएं और टिकट बुक करना मत भूलिए!

Next Story