हनुमान चालीसा सुनती हैं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, बॉलीवुड में की दमदार वापसी

नरगिस फाखरी एक मुस्लिम एक्ट्रेस हैं जो आध्यात्म से जुड़ी हैं। जानिए कैसे वो हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र सुनकर तनाव से राहत पाती हैं।

नरगिस फाखरी का आध्यात्मिक अंदाज़

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को आध्यात्म की ओर गहरा झुकाव है।

हनुमान चालीसा से दूर करती हैं चिंता

नरगिस कहती हैं कि जब वो परेशान होती हैं तो हनुमान चालीसा सुनती हैं और मानसिक शांति महसूस करती हैं।

गायत्री मंत्र है पसंदीदा

नरगिस को अपने घर में गायत्री मंत्र सुनना बेहद पसंद है, उनका मानना है कि इससे पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।

मैं धार्मिक नहीं, आध्यात्मिक हूं

नरगिस का कहना है कि वो सभी धर्मों के बारे में जानने की इच्छुक हैं और आध्यात्म से जुड़ाव रखती हैं।

‘रॉकस्टार’ से बनी थीं स्टार

नरगिस ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू किया और रातोंरात फेमस हो गई थीं।

हाउसफुल 5 से की धमाकेदार वापसी

लंबे गैप के बाद नरगिस ने हाउसफुल 5 से कमबैक किया, जहां उनकी एक्टिंग को फिर से खूब सराहा गया।

Next Story