फिल्म तन्वी द ग्रेट के प्रीमियर पर अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर की तबीयत ने सबका ध्यान खींचा। वायरल वीडियो देख फैंस कर रहे हैं दुआएं।
फिल्म तन्वी द ग्रेट के प्रीमियर में अनुपम खेर के साथ पहुंचीं किरण खेर, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका।
किरण खेर की चलने में तकलीफ और चेहरे की सूजन देखकर फैंस हुए परेशान, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़।
रेड कार्पेट पर अनुपम खेर और बेटे सिकंदर किरण को संभालते नजर आए, फैन्स ने सराहा उनका ये प्यार भरा साथ।
किरण खेर को 2020 में मल्टीपल मायलोमा हुआ था, जो एक प्रकार का ब्लड कैंसर है। इलाज अब भी जारी है।
वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग कह रहे हैं कि किरण जल्द ठीक हों, उनकी पुरानी एनर्जी को कर रहे हैं मिस।
किरण खेर ने फिल्मों से लेकर राजनीति तक में बनाई पहचान, अब बीमारी से जूझते हुए भी दे रहीं हिम्मत की मिसाल।