‘जेठालाल’ शो छोड़ रहे हैं या नहीं? फैंस के सवालों पर आखिरकार प्रोड्यूसर असित मोदी ने दी साफ-साफ सफाई. जानिए क्या है पूरा मामला।
बीते कुछ दिनों से दिलीप जोशी के शो छोड़ने की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं, जिससे फैंस परेशान हैं।
जब जेठालाल कई एपिसोड में नहीं दिखे तो फैंस को लगने लगा कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया।
प्रोड्यूसर ने कहा कि दिलीप जोशी ब्रेक पर थे, इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है।
असित मोदी ने साफ कहा कि कहानी को हमेशा एक ही किरदार के इर्द-गिर्द घुमाना मुमकिन नहीं होता।
जब जेठालाल गायब थे, शो में ‘चकोरी’ नाम की भूतनी का ट्रैक चल रहा था जिसने टीआरपी में जबरदस्त उछाल दिया।
दिलीप जोशी शो का हिस्सा हैं और कहानी के मुताबिक उनकी वापसी होती रहेगी. अफवाहों पर ध्यान न दें।