ग्लैमर की दुनिया में चमकने वाली ये हसीनाएं सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, पढ़ाई में भी हैं नंबर वन। जानिए कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस हैं जो पढ़ाई के मामले में भी सब पर भारी हैं।
विद्या बालन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में मास्टर्स किया है। पढ़ाई के साथ उन्होंने फिल्मों में भी दमदार पहचान बनाई।
MBBS डिग्री के साथ अदिति ने हार्वर्ड से साइकोलॉजी पढ़ी है। वो मिसेज वर्ल्ड खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं।
सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स की पढ़ाई की है।
अमीषा ने अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल के साथ पढ़ाई की और बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग भी की है।
कृति ने नोएडा के जेपी इंस्टिट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में डिग्री ली है। फिल्मों में आने से पहले वह पढ़ाई में अव्वल थीं।
परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस, इकोनॉमिक्स और बिजनेस में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री हासिल की है।