एनाबेले बनाम लाबुबू डॉल: कौन है सबसे ज्यादा शापित

एक घोस्ट इन्वेस्टिगेटर की रहस्यमयी मौत और सोशल मीडिया पर वायरल डॉल्स ने सबको डरा दिया है। जानिए कौन है असली शापित डॉल।

डैन रिवेरा की रहस्यमयी मौत

अमेरिका के फेमस पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की मौत एनाबेले डॉल से जुड़ी मानी जा रही है। इसी से शुरू हुआ खौफ का नया किस्सा।

एनाबेले डॉल का डरावना अतीत

1968 में एक मेडिकल स्टूडेंट ने दावा किया कि यह डॉल खुद-ब-खुद हिलती है और हिंसक भी हो जाती है। वॉरेन कपल ने इसे दानवी ताकत बताया था।

लाबुबू: डॉल या राक्षस का रूप

सोशल मीडिया पर वायरल लाबुबू डॉल को मेसोपोटामियन राक्षस पजूजू से जोड़ा जा रहा है। इसका लुक लोगों को डराने के लिए काफी है।

सेलेब्स भी बने लाबुबू के दीवाने

ब्लैकपिंक की लिसा से लेकर रिहाना और दुआ लिपा तक इस डॉल के साथ नजर आ चुकी हैं। लेकिन अब इसके शापित होने की खबरें फैल रही हैं।

एनाबेले: म्यूजियम में कैद आतंक

एनाबेले को अब भी एक कांच की अलमारी में बंद रखा गया है। लोग मानते हैं कि ये डॉल किसी आत्मा या दानव के वश में है।

कौन है ज्यादा शापित डॉल

एक ओर एनाबेले का दशकों पुराना खौफ, दूसरी ओर लाबुबू का वायरल डर। फैसला अब आपके हाथ में है।

Next Story