मोहित सूरी की फिल्म सैयारा पर उठे कॉपी के आरोपों ने बॉलीवुड की "इंस्पिरेशन" पर बहस छेड़ दी है। कोरियन फिल्म से समानताएं क्या सिर्फ इत्तेफाक हैं या सच्चाई कुछ और है?
रिलीज के साथ ही सैयारा पर कोरियन फिल्म अ मोमेंट टू रिमेंबर की कॉपी होने के आरोप लगे। सोशल मीडिया पर बहस गर्म हो गई है।
दोनों फिल्मों में नायिका अल्जाइमर से पीड़ित है, और प्रेमी उसका साथ निभाता है। डायरी, भूलने की घटनाएं और भावनात्मक ट्विस्ट लगभग एक जैसे हैं।
सैयारा की वाणी और कोरियन फिल्म की सुजैन में काफी समानताएं हैं। दोनों की स्मृति कमजोर होती जाती है, और वही घटनाएं दोहराई जाती हैं।
कोरियन फिल्म का हीरो आर्किटेक्ट बनता है, जबकि सैयारा में वह रॉकस्टार बनने की चाह रखता है। लेकिन दोनों प्रेम को पूरी शिद्दत से निभाते हैं।
बॉलीवुड में विदेशी फिल्मों को ‘इंस्पिरेशन’ कहा जाता है, लेकिन सैयारा में सीन तक हूबहू होने से सवाल उठते हैं कि ये प्रेरणा है या प्लॉट लिफ्ट?
सैयारा ने लोगों को भावुक किया है, लेकिन फिल्म की मौलिकता पर बहस ने साबित किया है कि बॉलीवुड में इंस्पिरेशन का मतलब कई बार साफ कॉपी होता है।