26 साल बाद फिर साथ आए मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा

‘सत्या’ से करियर शुरू करने वाले मनोज बाजपेयी अब फिर उसी निर्देशक राम गोपाल वर्मा संग धमाका करने आ रहे हैं. जानिए कैसी होगी उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’

मनोज बाजपेयी की नई फिल्म का ऐलान

मनोज जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, जो एकदम अलग जॉनर की फिल्म होगी.

राम गोपाल वर्मा संग 26 साल बाद

इस फिल्म से एक बार फिर मनोज और राम गोपाल वर्मा की जोड़ी साथ आ रही है, जिन्होंने 1998 में ‘सत्या’ जैसी आइकॉनिक फिल्म दी थी.

फिल्म में होगा भूतिया ट्विस्ट

मनोज एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएंगे, जो एक गैंगस्टर की आत्मा से प्रभावित होकर सनकी बन जाता है.

हैदराबाद में होगी शूटिंग की शुरुआत

26 जुलाई से फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के अमीरपेट स्थित एक बंगले में शुरू होगी, जिसे पुलिस स्टेशन में बदला जाएगा.

राम गोपाल वर्मा का नया एक्सपेरिमेंट

वर्मा ने पहली बार हॉरर कॉमेडी में हाथ आजमाने का फैसला किया है. उनका कहना है, ऐसा पहले कभी नहीं किया गया.

2024 के अंत तक पूरी होगी फिल्म

राम गोपाल वर्मा इस फिल्म को साल के आखिर तक पूरा करना चाहते हैं और इसे जल्दी ही दर्शकों के सामने लाने की तैयारी में हैं.

Next Story