Stolen: बिना हीरो-हीरोइन वाली ये थ्रिलर काट रही है ओटीटी पर गदर

1 घंटे 32 मिनट की जबरदस्त थ्रिलर फिल्म स्टोलन दर्शकों को झकझोर कर रख देती है। सच्ची घटना पर आधारित ये कहानी फेक खबरों और मॉब लिंचिंग की खौफनाक सच्चाई को सामने लाती है।

Stolen ने मचाया तहलका

बिना बड़े सितारों के बनी फिल्म स्टोलन ओटीटी पर छा गई है। इसकी कहानी और रियलिस्टिक एक्टिंग ने दर्शकों को बांध रखा है।

सच्ची घटना से प्रेरित

फिल्म 2018 की उस घटना पर आधारित है जब सोशल मीडिया पर बच्चा चोर की अफवाह फैली और लोगों ने निर्दोषों को मार डाला।

कहानी जो झकझोर दे

एक महिला की बच्ची रेलवे स्टेशन से अगवा हो जाती है और बेगुनाहों पर शक गहराता है। फिल्म का हर सीन दिल दहला देता है।

WhatsApp यूनिवर्सिटी का सच

Stolen दिखाती है कि कैसे सोशल मीडिया की अफवाहें किसी की जान की दुश्मन बन सकती हैं। एक जरूरी और सशक्त संदेश देती है फिल्म।

दमदार एक्टिंग, बिना शोर के

अभिषेक बनर्जी, शुभम वर्धन और मिया माल्सेर का अभिनय पूरी फिल्म की रीढ़ है। बिना गानों के भी फिल्म आपको बांधे रखती है।

कहां देखें Stolen

अगर आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपकी लिस्ट में होनी चाहिए। Stolen को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

Next Story