टॉम क्रूज की ब्लॉकबस्टर फिल्म मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग अब सिनेमाघरों से निकलकर ओटीटी पर आ रही है। जानिए कब और कहां देख सकते हैं ये धमाकेदार एक्शन मूवी।
Mission Impossible: Final Reckoning अब डिजिटल पर रिलीज के लिए तैयार है। एक्शन के फैंस के लिए खुशखबरी।
फिल्म 19 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। अब घर बैठे लें इस मिशन का मज़ा।
यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी और फैंडैंगो एट होम पर रेंट या खरीद कर देखी जा सकेगी।
फिलहाल ये फिल्म सब्सक्रिप्शन के तहत फ्री में नहीं आएगी, इसे खरीदना या रेंट पर लेना होगा।
Mission Impossible: Final Reckoning को हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा।
यह Dead Reckoning Part One का सीक्वल है और इसे मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइज़ी का अंतिम चैप्टर माना जा रहा है।