काजोल सिर्फ बॉलीवुड की स्टार नहीं, बल्कि करोड़ों की मालकिन हैं. उनकी 5 लग्ज़री प्रॉपर्टीज़ और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन किसी क्वीन से कम नहीं है.
कुल संपत्ति 240 करोड़ रुपये फिल्मों, ओटीटी प्रोजेक्ट्स, एड्स और ब्रांड डील्स से काजोल सालाना करोड़ों की कमाई करती हैं.
शिव शक्ति: काजोल-अजय का ड्रीम होम मुंबई के जुहू में 60 करोड़ का उनका बंगला उनकी रॉयल लाइफस्टाइल को दर्शाता है.
2022 और 2023 में 28.5 करोड़ की इनवेस्टमेंट काजोल ने दो साल में जुहू में तीन प्रॉपर्टीज़ खरीदीं जिनकी कुल कीमत 28.5 करोड़ है.
2023 और 2025 में 37.5 करोड़ खर्च दो बड़े कमर्शियल स्पेस डील्स से उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है.
विदेश में भी रॉयल इनवेस्टमेंट काजोल और अजय देवगन के पास लंदन के पार्क लेन में एक आलीशान घर है.
BMW से लेकर Audi तक की राइड्स काजोल के पास BMW X7, वोल्वो XC90 और ऑडी Q7 जैसी करोड़ों की गाड़ियां हैं.