करिश्मा-अभिषेक की सगाई क्यों टूटी? फिल्ममेकर का बड़ा खुलासा

करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की जोड़ी एक वक्त शादी के बेहद करीब थी, लेकिन अचानक सगाई टूट गई. अब फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने इसका चौंकाने वाला कारण बताया है.

सबको चौंका गई थी ये सगाई

बॉलीवुड की हाई-प्रोफाइल इंगेजमेंट 2002 में अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर करिश्मा और अभिषेक की सगाई का ऐलान हुआ था, जिससे सभी हैरान रह गए थे.

अचानक टूट गया रिश्ता

जनवरी 2003 में सब खत्म सिर्फ कुछ महीनों बाद बिना कोई कारण बताए करिश्मा और अभिषेक की सगाई टूट गई, जिससे मीडिया में हलचल मच गई थी.

फिल्ममेकर का बड़ा बयान

बाहरी दबाव ने बिगाड़ी बात सुनील दर्शन के मुताबिक, करिश्मा और अभिषेक के बीच केमिस्ट्री की नहीं, बल्कि बाहरी दबावों की वजह से रिश्ता टूटा.

केमिस्ट्री पर उठे थे सवाल

लेकिन फिल्म में दिखी सच्ची बॉन्डिंग सुनील ने कहा कि फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया’ में दोनों की केमिस्ट्री रियल लाइफ की झलक थी, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

करिश्मा की जिंदगी में रही उथल-पुथल

कपूर बहनों की मां बनीं ढाल निर्देशक ने करिश्मा की जिंदगी को अशांत बताया और मां बबीता की मजबूती की सराहना की, जिन्होंने बेटियों को हर मोड़ पर संभाला.

अब दोनों हैं अलग रास्तों पर

अभिषेक-ऐश्वर्या और करिश्मा-संजय की शादियां अभिषेक ने ऐश्वर्या राय से और करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की, लेकिन करिश्मा की शादी तलाक तक पहुंची और अब वो सिंगल मदर हैं.

Next Story