सैयारा बनी 200 करोड़ी, अब 300 करोड़ की रेस में

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने 9वें दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब स्क्रीन बढ़ने से 300 करोड़ की ओर रफ्तार तेज हो चुकी है।

सैयारा ने तोड़ा 200 करोड़ का रिकॉर्ड

9वें दिन तक सैयारा ने 206.8 करोड़ रुपये की कमाई कर साल की दूसरी 200 करोड़ी फिल्म बनने का गौरव हासिल किया।

पहले हफ्ते की धुआंधार कमाई

फिल्म ने पहले 7 दिनों में ही 175.25 करोड़ की कमाई कर बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था।

स्क्रीन्स में जबरदस्त बढ़ोतरी

अब फिल्म 3650 स्क्रीन्स पर चल रही है, जिससे कलेक्शन में भारी इजाफा होने की उम्मीद है।

अब अगला टारगेट 300 करोड़

जिस रफ्तार से फिल्म कमा रही है, उससे 300 करोड़ क्लब में एंट्री अब ज्यादा दूर नहीं है।

सस्ती लेकिन सुपरहिट फिल्म

महज 60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म मुनाफे के मामले में इंडस्ट्री की हिट मशीन बन गई है।

यशराज बैनर और दमदार स्टारकास्ट

अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने मोहित सूरी के निर्देशन में दर्शकों का दिल जीत लिया।

Next Story