टीवी से फिल्मों में एंट्री कर रहीं रोशनी वालिया ने अपनी पर्सनल लाइफ का दर्द बयां किया है। मां को अकेले पालते देखना, रिश्तेदारों के ताने और अपने दम पर पहचान बनाना, ये सफर आसान नहीं था।
टीवी शो से पॉपुलर हुई रोशनी अब अजय देवगन की फिल्म Son Of Sardar 2 से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
रोशनी ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता अलग हो चुके हैं और सिर्फ उनकी मां ही उनका परिवार हैं।
जब मां उन्हें मुंबई लाई थीं, तो रिश्तेदारों ने खूब ताने मारे और भविष्य को लेकर बद्दुआएं दीं।
रोशनी का कहना है कि उनकी मां ने हर मुश्किल वक्त में उन्हें संभाला और कभी हार नहीं मानी।
रोशनी ने कहा कि असली रिश्ते हमेशा खून से नहीं, दिल से बनते हैं और वही जिंदगी में मायने रखते हैं।
रोशनी की मां को आज लोग इज्जत की नजर से देखते हैं, और रोशनी अपने सपनों को साकार कर रही हैं।