अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन कर लिया है। इस खास मौके पर काजोल का चियर करते वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
22 साल की निसा ने स्विट्जरलैंड की यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन पूरी की है।
काजोल अपनी बेटी को चियर करते हुए वीडियो में दिखीं, उनकी आवाज दूर तक गूंजी, लोग बोले याद आ गई कभी खुशी कभी ग़म।
सेरेमनी के दौरान जब निसा ने डिग्री ली तो उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी, कैमरे ने उस पल को कैद कर लिया।
एक वीडियो में निसा मुस्कुराते हुए स्टेज की ओर जाती हैं और अपने माता-पिता की ओर हाथ हिलाती नजर आती हैं।
वीडियो में जब काजोल ने जोर से चियर किया तो एक यूजर ने कहा कि सौ लोगों की आवाज में भी वो काजोल की आवाज पहचान सकता है।
काजोल ने साफ किया है कि निसा का एक्टिंग में आने का कोई प्लान नहीं है, उन्होंने खुद अपना करियर रास्ता चुन लिया है।