Friendship Day से पहले अनन्या पांडे और नव्या नंदा ने अपने ग्लैमरस लुक और बेजोड़ स्टाइल से बांद्रा की गलियों में मचाया धमाल। देखिए इनकी दोस्ती की झलक
3 अगस्त को है फ्रेंडशिप डे लेकिन अनन्या और नव्या ने उससे पहले ही अपनी दोस्ती को किया सेलिब्रेट, बांद्रा में साथ डिनर पर दिखीं दोनों हसीनाएं
अनन्या पांडे ने ऑफ व्हाइट स्ट्रेपलेस ड्रेस में सबका ध्यान खींचा, सिंपल स्टाइल में भी दिखीं बेहद एलिगेंट और फ्रेश
नव्या नवेली नंदा ने व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स को पेयर किया, ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों ने लुक में चार चांद लगाए
दोनों ने बिना ओवरड्रेस हुए दिखाया कैसे सिंपल फैशन में भी दिख सकते हैं ट्रेंडी और ग्रेसफुल
अनन्या और नव्या ने अपने फ्रेंडशिप वाइब्स से सोशल मीडिया पर मचाई धूम, फैन्स कर रहे हैं इनके लुक्स की जमकर तारीफ
डिनर डेट पर इनकी एंट्री ने कर दिया साफ कि इनका बॉन्ड और स्टाइल दोनों है टॉप क्लास, ये हैं आज की रियल बेस्ट फ्रेंड्स