करीना कपूर खान ने एक बार शाहरुख खान के सामने बताया था कि अगर वो एक्ट्रेस न होतीं तो कौन-सी प्रोफेशनल लाइफ चुनतीं। जानिए क्या था उनका जवाब!
करीना ने 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था। शुरुआती फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन उन्होंने जल्द ही इंडस्ट्री में खुद को साबित किया।
2017 के एक टॉक शो में शाहरुख खान ने पूछा– अगर आप एक्ट्रेस नहीं होतीं तो क्या बनतीं?
करीना ने कहा– अगर मैं एक्ट्रेस नहीं होती तो एक अच्छी वकील होती।
करीना का परिवार बॉलीवुड से जुड़ा रहा है। दादा राज कपूर, मां बबीता और बहन करिश्मा सभी इंडस्ट्री के दिग्गज नाम हैं।
‘कभी खुशी कभी गम’ में 'पू' का किरदार करीना के करियर का टर्निंग पॉइंट बना और उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली।
करीना 25 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी एक्टिंग व स्टाइल से हर दौर में छाई रहती हैं।