दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट मांग पर बोलीं को-एक्ट्रेस युविका

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की डिमांड पर अब उनकी पहली को-एक्ट्रेस युविका चौधरी ने खुलकर समर्थन दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

दीपिका की डिमांड से मचा हंगामा

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट के लिए दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी, जिस पर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई।

युविका ने किया समर्थन

ओम शांति ओम में दीपिका की को-स्टार रहीं युविका चौधरी ने कहा कि इतने सालों की मेहनत के बाद सम्मान मिलना चाहिए।

नई मां के लिए चुनौती भरा वक्त

युविका ने कहा मां बनना आसान नहीं और काम के साथ बैलेंस करना और भी मुश्किल होता है।

8 घंटे की डिमांड को बताया जायज़

युविका ने कहा दीपिका को काम से प्यार है, इसलिए वो काम पर लौट रही हैं और उनकी मांग जरूरी है।

सम्मान की हकदार हैं दीपिका

युविका ने साफ कहा कि इंडस्ट्री में इतने साल देने के बाद एक्टर को रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए।

बेटी को साथ लेकर कर रही शूट

युविका ने बताया कि वो अपनी बेटी एकलीन को हर जगह साथ ले जाती हैं और शूटिंग का पूरा ख्याल रखती हैं।

Next Story