'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन से राजीव ठाकुर गायब हैं, जिससे फैंस हैरान हैं। अब खुद राजीव ने बताया है इस ब्रेक का असली कारण।
तीसरे सीजन में नजर नहीं आने पर राजीव ठाकुर ने खुद बताई वजह, जिससे फैंस को मिला उनका जवाब।
राजीव बोले इतने बड़े शो से कोई खुद नहीं हटता, जाहिर है निकाला गया होगा... फिर बोले मजाक कर रहा हूं।
राजीव ने बताया कि शूटिंग डेट्स मेल नहीं खा रही थीं और मेकर्स भी कभी-कभार बुला रहे थे।
राजीव बोले कि 55 मिनट की लिमिट में पहले से ही कीकू, कृष्णा और गेस्ट के लिए काफी स्कोप है।
राजीव ने कहा कि वो अब अपने स्टैंड अप कॉमेडी शोज़ पर फोकस कर रहे हैं, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
राजीव ने हाल ही में अपने शो जेन जेड और 90s वाले के लिए इंडिया टूर का ऐलान भी किया है।