शाहिद कपूर की फिल्म ‘Romeo’ से रणवीर की ‘धुरंधर’ को टक्कर देने की तैयारी। अब फिल्म में शामिल हुईं 800 करोड़ी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया। जानिए क्या है शाहिद की बड़ी चाल?
इस दिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और शाहिद कपूर की ‘Romeo’ आमने-सामने होंगी। फैंस को बड़ी भिड़ंत का इंतज़ार है।
शाहिद कपूर विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘Romeo’ में एक दमदार किरदार निभा रहे हैं, जो पहले अर्जुन उस्तरा नाम से जानी जा रही थी।
Romeo में तमन्ना भाटिया को खास रोल के लिए कास्ट किया गया है, जो कहानी में नया ट्विस्ट लाएगा।
तमन्ना इस बार ग्लैमरस नहीं, बल्कि इमोशन और पावर से भरा किरदार निभा रही हैं, जो फिल्म का टर्निंग पॉइंट होगा।
स्त्री 2 और रेड 2 जैसी फिल्मों में डांस से छा चुकी तमन्ना अब मेनस्ट्रीम थ्रिलर फिल्म में दम दिखाने को तैयार हैं।
फिल्म का आखिरी शेड्यूल चल रहा है और पोस्टर सितंबर के आखिर या अक्टूबर तक रिलीज होने की उम्मीद है।