धनुष की नेटवर्थ 230 करोड़! ऐसे करते हैं कमाई के 5 बड़े काम

साउथ सुपरस्टार धनुष ना सिर्फ एक एक्टर हैं, बल्कि डायरेक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर भी हैं। आइए जानते हैं उनके कमाई के 5 शानदार तरीके और कुल नेटवर्थ।

धनुष की कुल संपत्ति कितनी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक धनुष की नेट वर्थ 230 करोड़ रुपये है। वो साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं।

फिल्मों से मोटी कमाई

धनुष तमिल, हिंदी और हॉलीवुड फिल्मों में काम करते हैं। एक फिल्म के लिए 20 से 35 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों

धनुष एक ब्रांड एंडोर्समेंट का 3 करोड़ रुपये तक लेते हैं। उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स को प्रमोट किया है।

डायरेक्शन और प्रोडक्शन

धनुष ने पा पांडी जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं और Wunderbar Films नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं।

सिंगिंग और लिरिक राइटिंग

धनुष ने वाय दिस कोलावेरी डी जैसे हिट गाने गाए हैं। वो गीतकार भी हैं और म्यूजिक से भी अच्छी कमाई करते हैं।

लाइफस्टाइल भी है लग्जरी

धनुष का चेन्नई वाला बंगला 150 करोड़ रुपये का है। उनके पास रॉल्स रॉयस, ऑडी, बेंटले जैसी लग्जरी कारें भी हैं।

Next Story