मोरक्को में 30 लाख कुत्तों की हत्या की खबर से जान्हवी कपूर भड़क उठीं। जानिए उन्होंने क्या कहा और क्यों उठाई आवाज इस अमानवीय फैसले के खिलाफ।
मोरक्को में कुत्तों को मारने की योजना पर जान्हवी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
2030 फुटबॉल वर्ल्ड कप से पहले मोरक्को की सड़कों को डॉग-फ्री करने के लिए 30 लाख कुत्तों को मारने की योजना बनाई गई है।
जान्हवी का जानवरों से गहरा जुड़ाव है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पेट्स संग नजर आती हैं।
उन्होंने इंस्टा पर लिखा कि आवारा जानवरों के पुनर्वास के और भी तरीके हो सकते हैं, हत्या नहीं।
एनिमल वेलफेयर ग्रुप्स ने भी इस योजना का कड़ा विरोध किया है और सरकार से विकल्प अपनाने की मांग की है।
जल्द ही जान्हवी फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगी, जो 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।