अर्जुन रामपाल का करीना संग सीन पर बयान वायरल, मचा बवाल

फिल्म हीरोइन में करीना संग इंटीमेट सीन को लेकर अर्जुन रामपाल का पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो गया है। यूजर्स इस पर कर रहे हैं जमकर रिएक्ट।

अर्जुन रामपाल का पुराना इंटरव्यू वायरल

फिल्म हीरोइन के लव मेकिंग सीन पर अर्जुन रामपाल की पुरानी टिप्पणी इंटरनेट पर फिर से चर्चा में है।

करीना संग सीन को बताया यादगार

अर्जुन ने कहा था कि उन्होंने करीना संग इंटीमेट सीन को एंजॉय किया और इन पलों को संजो कर रखा है।

यूजर्स को नहीं भाया बयान

सोशल मीडिया पर कई लोग अर्जुन के इस बयान को असंवेदनशील बताते हुए आलोचना कर रहे हैं।

फिल्म हीरोइन में साथ आए थे नजर

2012 में आई फिल्म हीरोइन में अर्जुन और करीना की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर काफी चर्चा हुई थी।

फिल्म की कहानी थी बोल्ड

फिल्म एक एक्ट्रेस की जिंदगी और उसके करियर में आए उतार-चढ़ाव पर आधारित थी, जिसे मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया था।

करीना का वर्क फ्रंट

करीना हाल ही में फिल्म सिंघम अगेन और क्रू में नजर आईं और उनके रोल को फैन्स ने खूब सराहा।

Next Story