एक्टिंग करियर शुरू होने से पहले धर्मेंद्र फिल्म देखने के लिए बस की छत पर बैठ जाया करते थे। एक बार कंडक्टर से उनकी जमकर बहस हो गई थी।
धर्मेंद्र का फिल्मों के प्रति ऐसा क्रेज था कि वो पैसे बचाने के लिए बस की छत पर बैठकर फिल्म देखने जाया करते थे।
पंजाब में रहते हुए धर्मेंद्र फगवाड़ा से जालंधर फिल्म देखने बस से जाते थे और वापस भी ऐसे ही लौटते थे।
फिल्म देखकर लौटते समय धर्मेंद्र ने पैसे बचाने के लिए बस की छत पर बिना टिकट यात्रा की।
फगवाड़ा पहुंचने पर कंडक्टर ने उन्हें बिना टिकट छत पर बैठने पर खूब गालियां दीं।
कंडक्टर की बातों से नाराज़ होकर धर्मेंद्र ने भी उसे जमकर जवाब दिया और बहस हो गई।
1960 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं और फैंस के दिलों में बसे हैं।