तलाक के बाद भी टीवी की ये बहुएं छाईं, बनीं सुपर अमीर और सफल

ट्विस्ट भरी जिंदगी के बाद भी इन टीवी एक्ट्रेसेस ने अपने करियर को नई उड़ान दी है और आज हैं बेहद खुशहाल।

रश्मि देसाई का नया सफर

तलाक के बाद रश्मि ने प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान दिया और खूब नाम कमाया।

जेनिफर विंगेट की बिंदास जिंदगी

तलाक के बाद जेनिफर ने अपने करियर को प्राथमिकता दी और खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

श्वेता तिवारी की डबल स्ट्रगल कहानी

दो बार तलाक के बाद श्वेता ने काम पर फोकस किया और लग्जरी लाइफ स्टाइल अपनाई।

दलजीत कौर की नई शुरुआत

दो बार शादी टूटने के बाद दलजीत अपने करियर और खुद पर पूरा ध्यान दे रही हैं।

चारु असोपा का बिजनेस फोकस

तलाक के बाद चारु ने टीवी और बिजनेस दोनों में सफलता हासिल की है।

तलाक के बाद भी जिंदगी में जीत

इन टीवी बहुओं ने साबित किया कि जिंदगी में हार नहीं, सफलता ही मिलती है।

Next Story