शोले के सितारों की फीस: जानिए किसे मिला कितना करोड़ों से पहले

50 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले की स्टार कास्ट को मिली थी फीस, जानिए किसका बजट सबसे ज्यादा था।

अमिताभ बच्चन की फीस

जय के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन को 1 लाख रुपए फीस मिली थी।

धर्मेंद्र की फीस

वीरू का रोल निभाने वाले धर्मेंद्र को सबसे ज्यादा 1.5 लाख रुपए दिए गए थे।

संजीव कुमार की फीस

ठाकुर बलदेव सिंह के किरदार के लिए संजीव कुमार को 1.25 लाख रुपए मिले।

हेमा मालिनी की फीस

बसंती का रोल निभाने वाली हेमा मालिनी को 75 हजार रुपए फीस मिली थी।

अमजाद खान की फीस

गब्बर सिंह के आइकॉनिक रोल के लिए अमजाद खान को 50 हजार रुपए मिले थे।

मैकमोहन की फीस

सांभा के रोल के लिए मैकमोहन को मात्र 12 हजार रुपए फीस दी गई थी।

Next Story