टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने साझा किया दर्दनाक सच

कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा ने अपनी लव लाइफ में हुए शारीरिक शोषण और मानसिक अत्याचार का खुलासा किया।

प्रेरणा बनीं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस

एरिका फर्नांडिस ने कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा का रोल निभाकर खूब नाम कमाया।

लव लाइफ में छुपा दर्द

एरिका ने बताया कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें मारा-पीटा और बदसलूकी की।

एक्टिंग छोड़ने की शर्त

उनका एक्स चाहता था कि एरिका इंडस्ट्री छोड़ दें और पूरी तरह उससे दूर हो जाएं।

रिश्ते का था हिंसक रूप

एरिका ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय तक हिंसक रिश्ते में फंसी रहीं।

शारीरिक शोषण का दर्द

रिश्ता उस हद तक पहुंचा जहां उन्हें शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ा।

मजबूर हुईं चुप रहने पर

मीडिया और पुलिस की वजह से वे इस दर्दनाक सच को खुलकर बताने से डरती थीं।

Next Story