अमेजन की नई हॉरर सीरीज अंधेरा का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज

अमेजन प्राइम पर आने वाली हॉरर सीरीज ‘अंधेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा और प्राजक्ता कोली मुख्य भूमिका में हैं।

अंधेरा सीरीज की कहानी

एक लड़की अचानक गायब हो जाती है और उसे सपनों में देखा जाता है। पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर इस रहस्य को सुलझाने में जुटा है।

दमदार कास्ट का कॉम्बिनेशन

प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला इस सीरीज के मुख्य कलाकार हैं।

प्राजक्ता कोली की स्क्रीन वापसी

Mismatched के बाद प्राजक्ता इस बार एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की भूमिका निभा रही हैं।

सुरवीन चावला का तिगुना कमाल

दो महीनों में सुरवीन की तीसरी सीरीज ‘अंधेरा’ में भी उनके लीड रोल को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

करणवीर मल्होत्रा की पहचान

The Forgotten Army और Selection Day के बाद करणवीर इस हॉरर शो में भी अपनी छाप छोड़ेंगे।

रिलीज डेट और इंतजार

अंधेरा 14 अगस्त से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी, हॉरर प्रेमियों के लिए खास तोहफा।

Next Story