आज 11 अगस्त को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे सुनील शेट्टी की फिल्मों के अलावा बिजनेस की दुनिया में भी जबरदस्त कमाई है। आइए देखें उनके जीवन की बड़ी खास बातें।
सुनील ने 1992 में 'बलवान' से बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया।
'बॉर्डर', 'दिलवाले', 'धड़कन' जैसी फिल्मों ने उन्हें लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया।
फिल्मों के अलावा सुनील शेट्टी की कुल नेटवर्थ करीब 125 करोड़ रुपए बताई जाती है।
उनका 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' नाम का प्रोडक्शन हाउस फिल्मों के निर्माण में सक्रिय है।
सुनील कई होटल और रेस्टोरेंट्स के भी मालिक हैं, जो उनकी कमाई का बड़ा जरिया हैं।
उन्होंने फिटनेस स्टार्टअप में निवेश किया है और पत्नी के साथ रियल एस्टेट एवं लाइफस्टाइल स्टोर चलाते हैं।