मृणाल ठाकुर का बिपाशा पर बयान वायरल, लोग कर रहे ट्रोल

अजय देवगन की हीरोइन मृणाल ठाकुर का बिपाशा बसु पर पुराना बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

बयान हुआ वायरल

मृणाल ठाकुर का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने खुद को बिपाशा से बेहतर बताया।

वीडियो का समय

वीडियो उस समय का है जब मृणाल फिल्मों में एंट्री नहीं की थी और कुमकुम भाग्य में एक्टिव थीं।

फिटनेस को लेकर चर्चा

मृणाल ने अर्जित तनेजा से फिट लड़कियों और शादी के बारे में सवाल किया।

बिपाशा पर तंज

अर्जित की तारीफ पर मृणाल ने कहा कि वह बिपाशा से कहीं बेहतर हैं।

सोशल मीडिया रिएक्शन

यूजर्स ने मृणाल को घमंडी बताया और उनके बयान को गलत करार दिया।

डेटिंग अफवाहें

मृणाल इन दिनों अजय देवगन की फिल्म और धनुष संग डेटिंग अफवाहों की वजह से भी चर्चा में हैं।

Next Story