धनश्री वर्मा बिग बॉस छोड़कर Ashneer Grover के शो 'Rise and Fall' में शामिल होने जा रही हैं। उनकी एंट्री और युजवेंद्र चहल से जुड़े खुलासे फैंस के लिए चर्चा का विषय हैं।
धनश्री वर्मा अब 'बिग बॉस 19' में नहीं बल्कि Ashneer Grover के शो 'Rise and Fall' का हिस्सा बनेंगी।
शो में कुल 16 कंटेस्टेंट होंगे और धनश्री उनमें से एक हैं। यह शो MX Player पर प्रसारित होगा।
धनश्री शो में अपने एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल से जुड़े कई राजों का खुलासा करेंगी।
ऑफिशियल तौर पर धनश्री ने इस शो में भाग लेने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन खबरें जोर पकड़ रही हैं।
शो को Ashneer Grover होस्ट करेंगे, जो शार्क टैंक इंडिया और बिग बॉस 18 में नजर आ चुके हैं।
अशनीर बिग बॉस 18 पर सलमान खान से भिड़ गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुलकर भड़ास भी निकाली थी।