श्रद्धा कपूर बनेंगी तमाशा क्वीन

श्रद्धा कपूर की अगली बड़ी फिल्म में वे मराठी लोक नाट्य की आइकॉनिक विठाबाई नारायणगावकर का रोल प्ले करेंगी।

श्रद्धा का नया धमाका

‘स्त्री 3’ और नागिन रोल से पहले श्रद्धा कपूर ब्लॉकबस्टर टीम के साथ बड़ी फिल्म में हाथ मिला रही हैं।

बायोपिक की तैयारी

श्रद्धा कपूर महाराष्ट्र की लोक नाट्य आइकॉन विठाबाई नारायणगावकर का किरदार निभाएंगी।

फिल्म का नाम

पहले ‘तमाशा’ कहा जा रहा था, अब फिल्म का आधिकारिक नाम Vittha रखा गया है।

तमाशा क्वीन

विठाबाई नारायणगावकर को ‘तमाशा क्वीन’ कहा जाता है, जिन्होंने लावणी और मराठी संस्कृति में गहरी छाप छोड़ी।

टीम और डायरेक्शन

फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर करेंगे, वहीं प्रोडक्शन में दिनेश विजन की टीम है।

फिल्म का ट्रैक

बायोपिक के साथ-साथ रीजनल आर्ट फॉर्म और पुणे की लोक संस्कृति पर भी फिल्म फोकस करेगी।

Next Story